Hindi, asked by mayurnagvanshi33, 4 months ago

जो सहने करने योग्य ना हो वाक्यांश के लिए एक शब्द​​

Answers

Answered by MrAadil
2

असहनीय

Here's the required answer to your question

Answered by kirankaurspireedu
0

Answer:

असहनीय, न सहने योग्य । जो बरदाश्त न हो सको । असह्य ।

Explanation:

  • जो शब्द अनेक शब्दों के स्थान पर अकेले ही प्रयोग किये जाते हैं , वे वाक्यांश बोधक शब्द कहलाते हैं |
  • जब किसी वाक्य में प्रयुक्त या स्वतन्त्र किसी वाक्यांश के लिए किसी एक शब्द का प्रयोग किया जाता है, जो उस वाक्यांश के अर्थ को पूरी तरह सिद्ध करता हो तो उसे वाक्यांश के लिए एक शब्द  कहते हैं, अर्थात अनेक शब्दों के लिए एक शब्द को प्रयुक्त करना ही वाक्यांश के लिए एक शब्द कहलाता है.
  • किसी वाक्य का कोई ऐसा अंश जिसका स्वतंत्र रूप से एक मतलब निकलता हो, वाक्यांश  कहलाता है. उदाहरण: तुम उस औरत से क्या बात कर रहे थे जिसका पति मर चुका है? उपरोक्त वाक्य में “जिसका पति मर चुका है” एक वाक्यांश का सटीक उदहारण है.
  • हिन्दी भाषा में अधिक से अधिक वाक्यांशों को कम से कम शब्दों में व्यक्त करने के लिए का प्रयोग होता है। अपनी बातों को सही और छोटे रूप में रखना एक कला है। भाषा को सुंदर, आकर्षक और प्रभावशाली बनाने के लिए हर भाषा में ऐसे शब्द होते हैं जो किसी पुरे वाक्य के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं।

#SPJ2

Similar questions