जिसके चित्त में दृढ़ता हो.....
जो सत्य में दृढ़ विश्वास रखता हो..... अनेक शब्दों का एक शब्द।
Answers
Answer:
biswasi
Explanation:
please support me like and brainlist
and rated me ok
प्रश्न में दिये शब्द समूह के लिये उपयुक्त शब्द उस प्रकार होगा...
जिसके चित्त में दृढ़ता हो
▬ एकाग्रचित्त
जो सत्य में दृढ़ विश्वास रखता हो
▬ सत्यनिष्ठ
Explanation:
अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो एक शब्द में ही एक पूरे वाक्य या कई शब्दों के समूह के अर्थ को समेट लिया जाता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कुछ संबंधित प्रश्न...
अनेक शब्द के लिए एक शब्द
१) सीर से पैर तक
२) पूजा पाठ करने वाला
३) इस लोक से सम्बन्ध
४) जंगल की आग
५) मेधा संपन्न व्यक्ति
६) अपनी इच्छा से कार्य करने वाला
७) विधान के अनुकूल
८) जिसके समान दूसरा न हो
९) जो पहले नहीं हुआ
१०) याचना करने वाला
https://brainly.in/question/15033204
जो विद्या की अराधना करता है।
(अनेक शब्दों के लिये एक शब्द)
https://brainly.in/question/14691822