जिसकी गहराई का पता ना मिल सके शब्द समूह के लिए एक शब्द होगा ?
1 point
Answers
Answer:
आकाश
Explanation:
hope this answer is write .....................................
जिसकी गहराई का पता ना मिल सके शब्द समूह के लिए एक शब्द होगा ?
जिसकी गहराई का पता ना मिल सके : अगाध
जिसकी गहराई का पता न चले इस शब्द समूह के लिए उपयुक्त शब्द 'अगाध' होगा।
व्याख्या :
अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है।
कुछ अन्य अनेक शब्दों के लिये एक शब्द के उदाहरण इस प्रकार हैं...
सिर से पैर तक : आपादमस्तक
पूजा पाठ करने वाला : पुजारी
इस लोक से सम्बन्ध : ऐहलौकिक
जंगल की आग : दावानल
मेधा संपन्न व्यक्ति : मेधावी
अपनी इच्छा से कार्य करने वाला : इच्छाधारी
विधान के अनुकूल : वैधानिक या वैध
जिसके समान दूसरा न हो : अनुपम
जो पहले नहीं हुआ : अभूतपूर्व
याचना करने वाला : याचक
#SPJ3
Learn more...
उपकार को याद रखने वाला
केवल दूध पीने वाला
जिसका मिलना कठिन हो
जो मिल न सके
अनेक शब्द के लिए एक शब्द
https://brainly.in/question/10043021
१) सीर से पैर तक
२) पूजा पाठ करने वाला
३) इस लोक से सम्बन्ध
४) जंगल की आग
५) मेधा संपन्न व्यक्ति
https://brainly.in/question/15033204