जिसका कोई सहारा ना हो अनेक शब्दों का एक शब्द
Answers
Answered by
0
जिसका कोई सहारा ना हो , अनेक शब्दो का एक शब्द है - बेसहारा।
- अनेक शब्दो के स्थान पर एक शब्द का उपयोग करने से लेख आकर्षक व प्रभावशाली लगता है।
- राहुल कविता लिखता है , इसके स्थान पर हम कह सकते है कि राहुल एक कवि है।
- उसी प्रकार अंशुल खेल खेलता है इसके स्थान पर हम कह सकते है कि अंशुल एक खिलाड़ी है।
- समीर कपड़े सीता है , इस वाक्य को हम इस प्रकार लिख सकते है - समीर एक दर्जी है।
- रामू काका शंकर सेठ के बाग की रखवाली करता है व पेड़ों को नियमित रूप से पानी देता है , इस वाक्य को इस प्रकार लिखा जा सकता है - रामू काका शंकर सेठ के बाग का माली है।
- कविता पाठशाला में पढाती है इस वाक्य को उस प्रकार कहा जा सकता है कि कविता शिक्षिका है।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/17539869
https://brainly.in/question/32899579
Similar questions