Hindi, asked by vermajaideep501, 6 months ago

जिसका कोई शत्रु न जन्मा को उसे एक शब्द में कहते है ? 

शत्रुहीन

अजेय

अजातशत्रु

अज्ञातशत्रु

Answers

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब होगा,

अजातशत्रु

व्याख्या :

जिसका कोई शत्रु न जन्मा हो उसे अजातशत्रु कहते हैं।

अजातशत्रु का अर्थ है, जिसका कोई शत्रु ना जन्मा हो।

अजात शब्द का अर्थ है, जिसका जन्म ना हो और इसमें शत्रु शब्द मिलकर अजातशत्रु शब्द का पूरा अर्थ होगा, जिसका कोई शत्रु ना जन्मा हो।

अन्य तीनों शब्दों के अर्थ इस प्रकार होंगे,

शत्रुहीन : जिसका कोई भी शत्रु ना हो।

अजेय : जिसको जीता ना जा सके अर्थात जो अपराजेय हो।

अज्ञातशत्रु : जिसके शत्रु हों लेकिन वह अज्ञात हों, जिन के विषय में कुछ पता नहीं हो।

Similar questions