जिसकी लाठी उसकी भैंस सर्वनाम का कौन सा भेद है
सम्बन्ध वाचक
प्रश्न वाचक
निश्चयवाचक
निजवाचक
Answers
Answer:
Samband vachak is the correct answer
Answer:
जिसकी लाठी उसकी भैंस सर्वनाम का सम्बन्ध वाचक भेद है I
Explanation:
सर्वनाम उन शब्दों को कहा जाता है, जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि, के नाम के स्थान पर करते हैं। इसके अंतर्गत मैं, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, इस, उस, यह, वह, हम, हमारा, आदि शब्द आते हैं।
सम्बन्धवाचक सर्वनाम की परिभाषा: जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु या व्यक्ति का सम्बन्ध बताने के लिए किया जाए, वे शब्द “सम्बन्धवाचक सर्वनाम” कहलाते हैं। सम्बन्धवाचक सर्वनाम का प्रयोग वाक्य में दो शब्दों को जोड़ने के लिए भी किया जाता है। जैसे- जैसे-जिसका, जो कि, जो-सो, जितना -उतना आदि।
उपरोक्त उदाहरणजिसकी लाठी उसकी भैंस में:
लाठी और भैंस के बीच में सम्बन्ध दर्शाया गया है , यहाँ पर सम्बंध वाचक शब्द है जिसकी और उसकी ,तो इसकी और उसकी द्वारा हम लाठी और भैंस के बीच में सम्बन्ध स्तापित किया गया है I अतः ये सम्बंध वाचक सर्वनाम का उदहारण है