Hindi, asked by nishikumari1703, 3 days ago

'जिसके मन में करुणा नहीं वह मानव कहलाने योग्य नहीं। रेखांकित उपवाक्य का भेद
बताएँ-

1.संज्ञा उपवाक्य

1. विशेषण उपवाक्य

III. क्रिया विशेषण उपवाक्य

IV.प्रधान उपवाक्य

निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त वाक्य नहीं है?

1. मैं तुम्हारे घर गया था किंतु तुम मिले नहीं।

II. मजदूर ने मेहनत की परंतु उसे उसका लाभ नहीं मिला।

III. तुम आज जहाँ से आए हो, वहाँ मैं भी जा रहा हूँ।

IV. तुम घर पर रहोगे या मेरे साथ चलोगे।

9. 'हर्षिता बहुत विनम है और सर्वत्र सम्मान प्राप्त करती है।' रचना के आधार पर वाक्य
भेद बताएँ।

1. संयुक्त वाक्य

III. मिश्र वाक्य

IV.कठिन वाक्य

4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 'वाच्य भेद' के व्याकरणिक ज्ञान के आधार पर दें।

'मोहन भाषण दे सकता है।' वाक्य का वाच्य भेद क्या होगा?

1. कर्तृवाच्य

11. भाववाच्य

IV. कर्तृ और कर्मवाच्य

निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य कर्म वाच्य का है?

1. वह धीरे बोलता है।

II. मुझसे सोया नहीं जाता।

III. प्रसाद के द्वारा यह पुस्तक लिखी गई है
| IV. आपने कविताएँ लिखी थी​

Answers

Answered by BrainlyGovind
1

see the above attachment

Attachments:
Answered by sanjeevanii2020
0

Explanation:

hfgjjfjsjaacauahayzuavztafaogxfq

Similar questions