जिसके प्रति स्थाई भाव उत्पन्न हो वह क्या कहलाता है
Answers
जिसके प्रति स्थायी भाव उत्पन्न हो....
► आलंबन
जिसके प्रति स्थाई भाव उत्पन्न होता है वह ‘आलंबन’ कहलाता है।
किसी रस की अनुभूति में ‘आलंबन’ से तात्पर्य सहारा से होता है। आलंबन यानि सहारा, अर्थात जिस का आलंबन यानी सहारा पाकर स्थाई भाव जगते हैं।
आलंबन के दो अंग होते हैं...
आश्रय और विषय
जिसके मन में स्थाई भाव जगे, वह ‘आश्रय’ कहलाता है तथा जिसके प्रति या जिसके कारण स्थाई भाव उत्पन्न होता है, वह ‘विषय’ कहलाता है।
उदाहरण के लिये...
यदि किसी भक्त का अपने इष्ट (भगवान) के प्रति भाव जाता है, तो इष्ट यानि भगवान ‘विषय’ और भक्त ‘आश्रय’ होगा
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
रस के अंगों का वर्णन कीजिए।
https://brainly.in/question/29287528
..........................................................................................................................................
जिसके चित्त में दृढ़ता हो.....
जो सत्य में दृढ़ विश्वास रखता हो..... अनेक शब्दों का एक शब्द।
https://brainly.in/question/15521211
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○