Hindi, asked by mankaranjit123, 9 months ago

जिसकी सराहना की जा सके​

Answers

Answered by Satchandi
0

जिसकी सराहना की जा सके । इसमे सराहना शब्द का उपयोग इसका "सम्मान या अत्यधिक मुल्य के लिए" होता है।

सरहाना शब्द का प्रयोग किसी की प्रशंसा करने उसका सम्मान करने के लिए किया जाता है या फिर उस व्यक्ति के मूल्य को बताने के लिए किया जाता है।

सराहना शब्द के उदाहरण

सराहना- लेखक अपने साहित्यिक और रचनात्मक लेख विभिन्न रूपों में लिखते हैं जैसे की किताबें नाटक की स्क्रिप्ट लघु कथाएं कविताएं समाचार लेख आदि जैसे अन्य प्रकार के लेखक कथाएं भी लेखकों द्वारा निर्मित या लिखी जाती है जैसे उपयोगिता वादी रूप में लिखते हैं उन्हें भी लेखक ही कहा जाता है यह इनका ऐसा कार्य होता है जिसको समाज में प्रशंसा की जाती है।

सराहना का पात्र केवल वही होता है जो किसी कार्य को बहुत अच्छे प्रकार से करता है और उससे दूसरों की सहायता भी हो उस काम को समाज में बहुत सारा या जाता है सराहना दिया जाता है ताकि वह ऐसे कार्य को करते रहे और समाज का कल्याण भी करें।

दूसरा उदाहरण हम यह ले सकते हैं कि जिस प्रकार हमारे देश के वीरों ने देश को आजाद करने के लिए अपने जान को दांव में लगाया अपनी जान की परवाह किए बिना वह अंग्रेजों से लड़े और अपने देश को अंग्रेजों की छल कपट से बचाया हम उन सभी की सराहना कर सकते हैं जिन्होंने भी इस कार्य में सहायता दी थी।

For more questions

https://brainly.in/question/12750829

https://brainly.in/question/13094204

#SPJ1

Similar questions