Hindi, asked by kachadaksha90, 1 month ago

जिसकी ऊँची उड़ान होती है।
उसको भारी थकान होती है।
बोलता कम जो देखता ज्यादा।
आँख उसकी जुबान होती है।​

Answers

Answered by tanishanachankar21
2

Answer:

जिसकी ऊंची उड़ान होती है।

उसको भारी थकान होती है।

बोलता कम जो देखता ज़्यादा,

आंख उसकी जुबान होती है।

बस हथेली ही हमारी हमको,

धूप में सायबान होती है।

एक बहरे को एक गूंगा दे,

ज़िंदगी वो बयान होती है।

ख़ास पहचान किसी चेहरे की,

चोट वाला निशान होती है।

तीर जाता है दूर तक उसका,

कान तक जो कमान होती है।

जो घनानंद हुआ करता है,

उसकी कोई सुजान होती है।

बाप होता है बहुत बेचारा,

जिसकी बेटी जवान होती है।

खुशबू देती है, एक शायर की,

ज़िंदगी धूपदान होती है।

it's a poem

Answered by sanjayjadhavsa73
5

Answer:

ये है इस्का उत्तर प्लीज फॉलो करा

Attachments:
Similar questions
Math, 26 days ago