Hindi, asked by Lohrifestival4353, 10 months ago

जैसलमेर को किन-किन नामों से जाना जाता है? पता लगाकर लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
4

जैसलमेर को ‘स्वर्ण नगरी’, ‘सोनार किला’ या ‘स्वर्ण किला’ के नाम से भी जाना जाता है।

जैसलमेर नगर राजस्थान का एक प्रसिद्ध प्राचीन नगर है। जैसलमेर का दुर्ग बहुत प्रसिद्ध है। जैसलमेर में जैसलमेर के दुर्ग के अलावा तनोट माता का मंदिर जैन मंदिर पटवा युद्ध का संग्रहालय लोंगेवाला युद्ध स्मृति भवन महाराजा पैलेस आदि दर्शनीय स्थल हैं।

जैसलमेर के दुर्ग पर जब अलाउद्दीन खिलजी ने आक्रमण कर दिया था तब जैसलमेर के दुर्ग आधिपति महाराज रतन सिंह बड़ी वीरता से लड़े और जैसलमेर की राजकुमारी रत्नावती ने अपनी वीरता एवं चतुराई का परिचय देते हुए शत्रुओं का डटकर सामना किया और इस तरह की नीति अपनाई की शत्रु उसके जाल में फस गए और वो किले में प्रवेश नहीं पाए। अंत में शत्रुओं को हार माननी पड़ी और जैसलमेर की राजा की विजय हुई।

Similar questions