जैसलमेर की राजकुमारी’ कहानी लेखन के पीछे कहानीकार का उद्देश्य क्या रहा है? लिखिए।
Answers
Answer:
आचार्य चतुरसेन शास्त्री ने अपनी रचनाओं में राजस्थान के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन को पर्याप्त स्थान दिया है। जैसलमेर की राजकुमारी कहानी का उद्देश्य राजस्थान की वीरभूमि को गौरवान्वित करने वाले वीर और वीरांगनाओं के उज्ज्वल चरित्र, उनकी वीरता और उनके उच्च सांस्कृतिक आदर्शों की अभिव्यक्ति करना है।
जैसलमेर की राजकुमारी की वीरता, निडरता एवं कुशल सैन्य संचालन इस कथा में स्पष्टत: दिखाई देता है। वह शत्रु के षड्यन्त्र और आक्रमण को विफल करते हुए पिता की अनुपस्थिति में दुर्ग की रक्षा का भार संभालती है। राजकुमारी का बन्दी सैनिकों एवं सेनानायक के प्रति अपनी संस्कृति और श्रेष्ठ परम्पराओं के अनुसार व्यवहार शत्रु सेनानायक को भी प्रभावित कर देता है।
अतः लेखक ने राजकुमारी रत्नवती के चरित्र से राजस्थान की वीर-नारियों की वीरता एवं अतिथि-सत्कार की परम्परा की व्यंजना की है।