Hindi, asked by sb394081, 7 months ago

जिसमें विष हो वाक्यांश के लिए एक शब्द​

Answers

Answered by sanjay047
3

Explanation:

वाक्यांश या शब्द–समूह -- शब्द

• हाथी हाँकने का छोटा भाला— अंकुश

• जो कहा न जा सके— अकथनीय

• जिसे क्षमा न किया जा सके— अक्षम्य

• जिस स्थान पर कोई न जा सके— अगम्य

• जो कभी बूढ़ा न हो— अजर

• जिसका कोई शत्रु न हो— अजातशत्रु

• जो जीता न जा सके— अजेय

• जो दिखाई न पड़े— अदृश्य

• जिसके समान कोई न हो— अद्वितीय

• हृदय की बातेँ जानने वाला— अन्तर्यामी

• पृथ्वी, ग्रहोँ और तारोँ आदि का स्थान— अन्तरिक्ष

• दोपहर बाद का समय— अपराह्न

• जो सामान्य नियम के विरुद्ध हो— अपवाद

• जिस पर मुकदमा चल रहा हो/अपराध करने का आरोप हो/अभियोग लगाया गया हो— अभियुक्त

• जो पहले कभी नहीँ हुआ— अभूतपूर्व

• फेँक कर चलाया जाने वाला हथियार— अस्त्र

• जिसकी गिनती न हो सके— अगणित/अगणनीय

• जो पहले पढ़ा हुआ न हो— अपठित

• जिसके आने की तिथि निश्चित न हो— अतिथि

• कमर के नीचे पहने जाने वाला वस्त्र— अधोवस्त्र

• जिसके बारे मेँ कोई निश्चय न हो— अनिश्चित

• जिसका भाषा द्वारा वर्णन असंभव हो— अनिर्वचनीय

• अत्यधिक बढ़ा–चढ़ा कर कही गई बात— अतिशयोक्ति

• सबसे आगे रहने वाला— अग्रणी

• जो पहले जन्मा हो— अग्रज

• जो बाद मेँ जन्मा हो— अनुज

• जो इंद्रियोँ द्वारा न जाना जा सके— अगोचर

• जिसका पता न हो— अज्ञात

• आगे आने वाला— आगामी

• अण्डे से जन्म लेने वाला— अण्डज

• जो छूने योग्य न हो— अछूत

• जो छुआ न गया हो— अछूता

• जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके— अच्युत

• जो अपनी बात से टले नहीँ— अटल

• जिस पुस्तक मेँ आठ अध्याय होँ— अष्टाध्यायी

• आवश्यकता से अधिक बरसात— अतिवृष्टि

• बरसात बिल्कुल न होना— अनावृष्टि

• बहुत कम बरसात होना— अल्पवृष्टि

• इंद्रियोँ की पहुँच से बाहर— अतीन्द्रिय/इंद्रयातीत

• सीमा का अनुचित उल्लंघन— अतिक्रमण

• जो बीत गया हो— अतीत

• जिसकी गहराई का पता न लग सके— अथाह

• आगे का विचार न कर सकने वाला— अदूरदर्शी

• जो आज तक से सम्बन्ध रखता है— अद्यतन

• आदेश जो निश्चित अवधि तक लागू हो— अध्यादेश

• जिस पर किसी ने अधिकार कर लिया हो— अधिकृत

• वह सूचना जो सरकार की ओर से जारी हो— अधिसूचना

• विधायिका द्वारा स्वीकृत नियम— अधिनियम

• अविवाहित महिला— अनूढ़ा

• वह स्त्री जिसके पति ने दूसरी शादी कर ली हो— अध्यूढ़ा

Answered by rihuu95
0

Answer:

जिसमें विष हो – विषाक्त.( जिसमेँ विष मिला हुआ हो )

Explanation:

वाक्यांश के लिए एक शब्द

जब किसी वाक्य में प्रयुक्त या स्वतन्त्र किसी वाक्यांश के लिए किसी एक शब्द का प्रयोग किया जाता है, जो उस वाक्यांश के अर्थ को पूरी तरह सिद्ध करता हो तो उसे  कहते हैं, अर्थात अनेक शब्दों के लिए एक शब्द को प्रयुक्त करना ही वाक्यांश के लिए एक शब्द कहलाता है।

कम से कम शब्दोँ मेँ अधिकाधिक अर्थ को प्रकट करने के लिए 'वाक्यांश या शब्द–समूह के लिए एक शब्द' का ज्ञान होना आवश्यक है। ऐसे शब्दोँ के प्रयोग से वाक्य–रचना मेँ संक्षिप्तता, सुन्दरता तथा गंभीरता आ जाती है। भाषा में कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते है।

  1. जिसका भाषा द्वारा वर्णन असंभव हो — अनिर्वचनीय
  2. अत्यधिक बढ़ा–चढ़ा कर कही गई बात — अतिशयोक्ति
  3. सबसे आगे रहने वाला — अग्रणी
  4. जो पहले जन्मा हो — अग्रज
  5. जो बाद मेँ जन्मा हो — अनुज
Similar questions