जिसने भारत को गुलाम बनाया ऐसे विदेशी लोगों का स्वागत करना भारतीयों के लिए उचित है या नहीं अपना तर्क दीजिए जैज पंचम की नाक
Answers
¿ जिसने भारत को गुलाम बनाया ऐसे विदेशी लोगों का स्वागत करना भारतीयों के लिए उचित है या नहीं अपना तर्क दीजिए. (जार्ज पंचम की नाक)।
✎... जिसने भारत को गुलाम बनाया, ऐसे विदेशी लोगों का स्वागत करना हमारे विचार में बिल्कुल भी उचित नहीं है। क्योंकि विदेशी लोगों ने हम भारतीयों को जो पीड़ा दी, जिस तरह हमारा उत्पीड़न किया, उस बात की टीस हर भारतीय के दिल में बाकी है।
हालांकि हम भारतीयों का संस्कार है कि अतिथि देवो भवः। इसलिए किसी विदेशी के आने पर उसका स्वागत करना, उसका सम्मान करना हम भारतीयों का स्वभाव है, यही हमारी संस्कृति है यही हमारी पहचान है। लेकिन कहानी में जिस तरह भारतीयों अधिकारियों द्वारा विदेशी महारानी के आगमन के स्वागत की तैयारियां की जा रही थी, जिस तरह वह रानी के स्वागत में बिछे जा रहे थे, वह बिल्कुल भी उचित नहीं था।
इससे स्पष्ट होता था कि अंग्रेजों के जाने के बाद भी भारतीय गुलामी मानसिकता से उबर नहीं पाए थे और वह अभी भी अंग्रेजों को अपना सर्वे सर्वा मानते थे। इसलिए कहानी में जिस तरह का स्वागत का वर्णन किया गया है, वह बिल्कुल भी उचित नहीं था। हमें सामान्य शिष्टाचार के तौर पर अतिथियों का स्वागत करना चाहिए था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
‘जार्ज पंचम की नाक’ कहानी का सार
https://brainly.in/question/10683566
जॉर्ज पंचम की नाक पाठ के आधार पर बताइए कि आप किन किन मानवीय मूल्य को अपनाना चाहेंगे ।
https://brainly.in/question/10541076
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○