Hindi, asked by Steefun, 7 months ago

जो सप्ताह में एक बार होता हो​

Answers

Answered by deepkiran3435
3

Answer:

सप्ताह में एक बार होने वालाSaptah main Ek Baar Hone Vala.......साप्ताहिक

Answered by crkavya123
0

Answer:

जो सप्ताह में एक बार होता हो​ साप्ताहिक कहते हैं।

Explanation:

साप्ताहिक कार्य को प्रत्येक सप्ताह में केवल एक बार पूर्ण किए गए कार्य के रूप में परिभाषित किया गया है।

उदाहरण के लिए, यदि कोई समाचार पत्र सप्ताह में केवल एक बार प्रकाशित होता है, तो उसे साप्ताहिक समाचार पत्र कहा जाता है। एक कार्यक्रम को साप्ताहिक कार्यक्रम के रूप में संदर्भित किया जाता है यदि यह हर सप्ताह केवल एक बार प्रसारित होता है।

  • रोज़मर्रा का काम ऐसा लगता है: दैनिक काम। दैनिक गतिविधियों, दैनिक धारावाहिकों और दैनिक समाचार पत्रों के समान।
  • जैसे हम जानते है की टीवी में भी कुछ प्रोग्राम सप्ताह में एक बार आते है तो उन्हें साप्ताहिक कार्यक्रम कहते है जैसे की खतरों के खिलाडी, बिग्ग बॉस में वीकेंड का वॉर आदि। उसी प्रकार अगर रेडियो में भी कोई कार्यक्रम ऐसे होते है जो सप्ताह में एक बार होते है उन्हें साप्ताहिक कहा जाएगा।
  • अगर हम संताः में एक बार कही मंदिर या घूमने जाते है तब भी उसे साप्ताहिक कहा जाएगा।

अधिक जानें हिंदी प्रश्न के बारे में  

https://brainly.in/question/16402791

https://brainly.in/question/25819293

#SPJ2

Similar questions