जोशीजी
व्यक्तित्व कैसा the
Answers
Explanation:
शरद जोशी का व्यक्तित्व
शरीर और रंग रूप से सामान्य दिखने वाले शरद जोशी को उनकी दार्शनिकता और उनका बौधिक स्तर उन्हें एक विलक्षण व्यक्तित्व बनाती है | अपने परिवेश के अनुरूप ढल जाना उनकी खासियत थी | यही कारण था की वे मित्रों के बीच में मित्र और रचनाकारों के बीच रचनाकार बने रहते | उनका धार्मिक दृष्टिकोण रुढियों से मुक्त था | धार्मिक संकीर्णता और रूढ़ परम्पराओं का परिवार में होने के बावजूद उनका इरफाना नामक मुस्लिम लड़की से विवाह करना उनके प्रगतिशील विचार की पहचान है | जोशी जी कहते हैं –
हम कुल छः भाई बहन हैं | सब एक दुसरे से प्रकृति में अलग हैं सबका अपना व्यक्तित्व है, अपनी भाषा और अपना कार्यक्षेत्र |
शरद जोशी – मैं प्रतीक्षा में हूँ
शरद जोशी पत्नी इरफाना के लिए एक आदर्श पति थे तो अपनी बेटियों के लिए एक आदर्श पिता | उनकी पत्नी कहती है –
कैसे बताऊँ कि वे कितने स्नेही एवं आदर्श जीवन साथी थे | मैं अपनी बेटियों को उनके पास छोड़कर कहीं भी बेफिक्र से रह सकती थी , वे बड़ी ख़ुशी से मुझसे भी ज्यादा अच्छी तरह से बच्चों की देखभाल कर लिया करते थे |