Hindi, asked by vinayakgamemaster42, 8 months ago

जो शब्दांश मूल शब्दों के आरम्भ में जुड़कर उसके रूप और अर्थ को बदल देते हैं उसे - कहते हैं | 1) प्रत्यय 2) उपसर्ग 3) समास

Answers

Answered by ay5924125
14

Answer:

उपसर्ग

hope it's helpful

please mark me as brainliest

Answered by Anonymous
5

Explanation:

व्याकरण उपसर्ग-प्रत्यय

हिंदी भाषा में शब्दों की रचना कई प्रकार से की जाती है। इन्हीं में से एक विधि है-शब्दों के आरंभ या अंत में कुछ शब्दांश जोड़कर नए शब्द बनाना। इस तरह से प्राप्त नए शब्द के अर्थ में नवीनता देखी जा सकती है; जैसे-‘हार’ शब्द में ‘आ’, ‘प्र’, ‘वि’ सम् जोड़ने पर हमें क्रमशः आहार, प्रहार और विहार शब्द प्राप्त होते हैं, जो अपने मूल शब्द हार के अर्थ से पूरी तरह अलग अर्थ रखते हैं; जैसे- हार (पराजय, फूलों की माला)

आ + हार = आहार – भोजन

प्र + हार = प्रहार – चोट

वि + हार = विहार – भ्रमण करना

I. उपसर्ग

वे शब्दांश, जो किसी शब्द के शुरू (आरंभ) में जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन या विशेषता ला देते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं; जैसे उपसर्ग मूल शब्द

CBSE Class 9 Hindi B व्याकरण उपसर्ग-प्रत्यय -1

हिंदी भाषा में तीन प्रकार के उपसर्ग प्रचलित हैं-

(क) संस्कृत के उपसर्ग,

(ख) हिंदी के उपसर्ग,

(ग) विदेशी उपसर्ग।

(क) संस्कृत के उपसर्ग- संस्कृत के उपसर्गों को तत्सम उपसर्ग भी कहा जाता है। ये उपसर्ग प्रायः उन शब्दों के साथ जुड़ते हैं, जो संस्कृत भाषा से हिंदी में आए हैं; जैसे-

अति + आचार = अत्याचार,

दुर् + लभ = दुर्लभ

संस्कृत उपसर्गों से बना कुछ और शब्द-

CBSE Class 9 Hindi B व्याकरण उपसर्ग-प्रत्यय -2

CBSE Class 9 Hindi B व्याकरण उपसर्ग-प्रत्यय - 52

Similar questions