Hindi, asked by dpatidar9735, 6 months ago

"जीत आपकी" पुस्तक पर समीक्षा लिखिए ।

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

Explanation:

“जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते, वे हर काम अलग ढंग से करते हैं।” जैसे शानदार Quotes, उदाहरणों व कहानियों से सजी ये बुक आपको बताती है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। सफलता के लिए जितनी ज़रूरत कठिन मेहनत की है, उतनी ही जरुरत Motivation की है। जो इस बुक में बहुत ही अच्छे तरीके से दिया गया है।

इस Book की प्रस्तावना में स्पष्ट रूप से लेखक ने कहा है कि ये एक निर्माण पुस्तिका (Construction Manual) है, जो आपको सफल व कामयाब होने के लिए आवश्यक जरूरी औजारों (Tools) व एक खुशहाल और भरपुर जिंदगी के लिए एक फ्रेमवर्क तैयार करने में गाइड बुक की भूमिका बखूबी निभाएगी।इस बुक की प्रस्तावना में कामयाबी के लिए सबसे ज्यादा जरुरी इरादा (Desire), रास्ता (Direction) समर्पण (Dedication) और अनुशासन (Discipline) को बताया है। ये बुक आपको आने वाले भविष्य के लिए एक कार्य योजना तैयार करने में मदद करती है, जो आप इस बुक के प्रत्येक अध्याय के अंत में पाएंगे।

इस बुक के 11 अध्यायों में आप पाएंगे- सकारात्मक नजरिए का क्या महत्व है, सकारात्मक नजरिया कैसे विकसित करें, जीत हासिल करने के तरीके, हमें कौन सी चीज पीछे धकेल रही है व इन पर काबू कैसे पाएं, खुद को और दूसरों को हर रोज प्रेरित कैसे करें, आत्मसम्मान विकसित करना, आपसी मेलजोल बढ़ाकर खुशनुमा शख्सियत का निर्माण करने के 25 तरीके, अवचेतन मन और आदतों से चरित्र निर्माण, लक्ष्य बनाना और हासिल करना और अंत में नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी व उन्हें विकसित करने के तरीके।

Similar questions