Hindi, asked by kvinod72123, 4 months ago

जूता बनाने वाला अनेक शब्द में एक शब्द लिखें​

Answers

Answered by shishir303
0

अनेक शब्दों के लिये एक शब्द...

जूता बनाने वाला ➲ मोची

जूता बनाने वाले व्यक्ति को ‘मोची’ कहा जाता है।

व्याख्या:✎ ...

अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो एक शब्द में ही एक पूरे वाक्य या कई शब्दों के समूह के अर्थ को समेट लिया जाता है। जैसे...

जो आसानी से प्राप्त हो ➲ सुलभ

जो कठिनता से प्राप्त हो ➲ दुर्लभ

जो कार्य पूरा ना किया जा सके ➲ असाध्य

जो कार्य पूरा किया जा सके ➲ साध्य

जो उपकार को याद रखता है ➲ कृतज्ञ

जो उपकार को याद नही रखता ➲ कृतघ्न

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

जिसके चित्त में दृढ़ता हो.....

जो सत्य में दृढ़ विश्वास रखता हो..... अनेक शब्दों का एक शब्द।

https://brainly.in/question/15521211

.............................................................................................................................................

अनेक शब्द के लिए एक शब्द  

१)सीर से पैर तक

२)पूजा पाठ करने वाला

३) इस लोक से सम्बन्ध

४) जंगल की आग

५)मेधा संपन्न व्यक्ति

६) अपनी इच्छा से कार्य करने वाला

७) विधान के अनुकूल

८) जिसके समान दूसरा न हो

९) जो पहले नहीं हुआ

१०) यचना करने वाला

https://brainly.in/question/15033204

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions