Sociology, asked by yadavbindash52, 5 months ago

जाति एवं वर्ण में अन्तर स्पष्ट करें।​

Answers

Answered by kinnugupta999
5

Answer:

# वर्ण हमारे कर्म, गुण और प्रवृत्ति के आधार पे बनाये गए हैं और जाति जन्म के आधार पे.

# वर्ण हमारे कर्मों को बताता है जबकि जाति हमारे वंश को.

# जब कोई व्यक्ति शूद्र, वैश्य परिवार में जन्म लेता है और कर्म से वो ब्राह्मण या क्षत्रिय बनता है तो उसका वर्ण ब्राह्मण या क्षत्रिय माना जायेगा जबकि जाति यदि मानव की है तो उसे बदला नहीं जा सकता। अर्थात कभी कोई जानवर और कोई औरत मिल के संतान को जन्म नहीं दे सकती।

# एक जाति के दो लोग ही उस जाति की संतान को जन्म दे सकती है. जबकि अलग वर्ण का व्यक्ति दूसरे वर्ण का बन सकता है.

# कुत्ता-कुतिया, गधा-गधी, शेर-शेरनी, आदमी-औरत आदि सभी अलग अलग जाति के हैं. और वर्ण के केवल आदमी-औरत की जाति के लिए होता है.

Hope This Will Help you!!!

Plzz follow me and mark me as Brainlist

Similar questions