Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

जूता हमेशा टोपी से कीमती रहा है। अब तो जूते की कीमत और बढ़ गई है
जूते पर पचीसों टोपियाँ न्योछावर होती हैं।​

Answers

Answered by jp9713520
33

जूते को पैर में पहना जाता है और टोपी सिर की शान बढ़ाता है। फिर भी आज के जमाने में टोपी के मुकाबले जूते की कीमत इतनी बढ़ गई है कि अच्छे अच्छे लोग किसी शक्तिशाली व्यक्ति के तलवे चाटने लगते हैं। अब किसी की विद्वता की कोई कीमत नहीं रह गई है। अब तो धन और सत्ता की पूजा होती है।

Answered by Anonymous
10

जूता हमेशा टोपी से कीमती रहा है। अब तो जूते की कीमत और बढ़ गई है और एक जूते पर पचीसों टोपियाँ न्योछावर होती हैं। उत्तर: जूते को पैर में पहना जाता है और टोपी सिर की शान बढ़ाता है। ... लेखक को लगता है कि प्रेमचंद इस सबसे ऊपर उठ चुके हैं, इसलिए वे पाँव की अँगुली से लोगों की कमजोरियों की ओर इशारा करते हैं।

Similar questions