Hindi, asked by gaurijgupta, 9 months ago

'जुट जाना ' इस मुहावरा का अर्थ बताओ और वाक्य बनाओ ।​

Answers

Answered by snehabaldo2020
4

Answer:

इस मुहावरे का अर्थ है ----बहुत मेहनत करना ।।

वाक्य---जब किसानों ने देखा कि एक वर्ष से उनकी फडल अछि नही होरही है तो वे अपने खेयों में अपनी फसल की अच्छी उपज के लिए जुट गए।।।

धन्यवाद!!

जय हिंद!!!

Answered by franktheruler
0

" जुट जाना " इस मुहावरे का अर्थ वाक्य प्रयोग निम्न प्रकार से किया गया है

जुट जाना

अर्थ - बहुत मेहनत करना।

वाक्य प्रचार - रामू किसान के गांव में पिछले वर्ष वर्षा न होने के कारण पूरी फसल नष्ट हो गई थी, इस बार वर्षा अच्छी हो रही थी तो वह भी पूरे उत्साह से फसल उगाने के काम में जुट गया।

हिंदी मुहावरों में अन्य उदाहरण

  1. आंख दिखाना - घूरकर देखना।

मेहमान के सामने रोहित बिस्किट ले रहा

था तो उसकी मां ने आंखे दिखाकर उसे

मना कर दिया।

2. आंखो का तारा होना - अति प्यारा होना।

बीनू सबसे छोटा होने के कारण अपने घर में

सबकी आंखो का तारा था।

Similar questions