Biology, asked by singhyuvraj1576, 11 months ago

जाति की आधुनिक परिभाषा लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

hii

your answer is here !

Explanation:

वर्गीकरण में सबसे छोटी मूल इकाई जाति होती है। जॉन रे (John Ray) ने सबसे पहले जाति की परिभाषा दी। रे के अनुसार एक ही प्रकार के जनक से उत्पन्न जीव एक ही जाति के होते हैं। लीनियस (Linnaeus) व अन्य वैज्ञानिकों ने जातियों का निर्धारण केवल संरचना के आधार पर किया। मेयर (Mayr) के अनुसार लैंगिक प्रजनन या अंतरा-प्रजनन (interbreeding) द्वारा संतानोत्पत्ति करने वाले जीव जाति एक ही होती है। किसी जाति विशेष के सदस्यों में निम्न होते हैं -

1. इनमें आकारिकी समानताएँ होती हैं।

2. ये आपस में जनन करके सन्तान उत्पन्न करते हैं एवं इनकी सन्तति में भी संतान उत्पन्न करने की क्षमता होती है।

3. ऐसे सभी जीवों की उत्पत्ति समान पूर्वजों से होती है।

follow me !

Similar questions