जूतों के सोल (तले) एवं कारों, ट्रकों आदि केटायर खाँचेदार क्यों बनाये जाते हैं?
Answers
Answered by
3
¿ जूतों के सोल (तले) एवं कारों, ट्रकों आदि के टायर खाँचेदार क्यों बनाये जाते हैं ?
✎... जूतों के सोल (तले) एवं कारों, ट्रकों आदि के टायर खांचेदार इसलिए बनाए जाते हैं, ताकि उनमें अधिक घर्षण उत्पन्न हो। इस तरह जब जूते के तले, टायर आदि जब सड़क से संपर्क में आएंगे तो उनकी पकड़ सड़क पर मजबूत होगी और मनुष्य अथवा वाहन के फिसलने की संभावना कम होगी। जब दो वस्तुओं के बीच घर्षण बढ़ जाता है तो उनकी पकड़ सड़क पर मजबूत हो जाती है और फिर फिसलने की संभावना कम हो जाती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions