जूट मिले हुगली नदी के किनारे पर क्यों संक्रेंदित है? किन्हीं चार कारणों को लिखिए।
Answers
Answer:
हुगली नदी पश्चिम बंगाल राज्य, पूर्वोत्तर भारत में स्थित है। यह गंगा की एक धारा है, जो कोलकाता (भूतपूर्व कलकत्ता) को बंगाल की खाड़ी से जोड़ती है। यह नवद्वीप के पास भागीरथी और जलांगि नदियों के मेल से बनती हैं। वहाँ से हुगली सामान्यत: दक्षिण दिशा में सघन औद्योगिक क्षेत्र[1] से होती हुई लहभग 260 किमी दूर बंगाल की खाड़ी तक बहती है। मुर्शिदाबाद शहर से हुगली शहर तक गंगा का नाम भागीरथी नदी तथा हुगली शहर से मुहाने तक गंगा का नाम हुगली नदी है। इस नदी के निचले हिस्से में दामोदर, रूपनारायण और हल्दी (कसई) नदियाँ मिलती हैं, जो पश्चिमोत्तर में छोटा नागपुर के पठार से निकलती हैं।
Answer:
अधिकांश पटसन उद्योग के हुगली नदी के निकट स्थित होने के कारण :
हुगली नदी क्षेत्र पटसन उत्पादन में अग्रणी है। इसलिए मिलों को कच्चा माल आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
हुगली नदी अंत:स्थानीय जल मार्ग का केन्द्र भी है तथा इसके समीप सड़कों और रेलवे की अच्छी सुविधाएँ हैं जिससे तैयार माल का परिवहन सरलता से हो जाता है।
पटसन उत्पादन करने वाली मिलों में उपयोग किए जाने वाले पानी की माँग हुगली नदी द्वारा आसानी से पूरी हो जाती है।
इन मिलों के लिए सस्ते मज़दूर पश्चिम बंगाल, बिहार, ओड़िशा और उत्तर प्रदेश से आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।
वर्षा के अधिक होने से नदियाँ, तालाब और जलाशय जल से भरे रहते हैं। पटसन को रंगने, साफ करने, गलाने आदि के लिए विपुल मात्रा में जल चाहिए, जो यहाँ सहज सुलभ हैं |