Hindi, asked by kushal3720, 1 year ago

जीती मक्खी निगलना मुहावरे का अर्थ बताओ

Answers

Answered by bhatiamona
2

जीती मक्खी निगलना मुहावरे का अर्थ बताओ

मुहावरा : जीती मक्खी निगलना

अर्थ : जानते बूझते गलती करना, जानबूझ कर कोई मुसीबत मोल लेना

वाक्य प्रयोग-1 : गणित विषय में बिल्कुल कमजोर होने बावजूद रोहन ने बारहवीं में गणित विषय लेकर जीती मक्खी निगलने जैसा काम किया है।

वाक्य प्रयोग-5 : बड़ी मुश्किल से तुम्हे ये नौकरी मिली है, अपने बॉस से रोज रोज बहस करके तुम जीती मक्खी मत निगलने वाला काम मत करो।

व्याख्या :

वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।"

Similar questions