जितेन ने लेखिका को गुरु नानक के विषय में क्या बताया था ? साना साना हाथ जोड़ी पाठ के आधार उत्तर दीजिए
Answers
जितेन ने लेखिका को गुरु नानक के विषय में क्या बताया था ? साना साना हाथ जोड़ी पाठ के आधार उत्तर दीजिए।
► ‘साना-साना जोड़ि’ पाठ में लेखिका को गाइड जितेन नॉर्वे ने यह बताया कि गुरु नानक यहाँ कभी आए थे। सिक्किम के भ्रमण के समय एक जगह दिखाते हुए जितेन लेखिका को बताया कि यहाँ पर कभी गुरु नानक आए थे और उसने गुरु नानक के पदचिन्हों वाला एक ऐसा पत्थर भी दिखाया, जहां उनकी थाली से चावल की छिटककर बाहर गिर गए थे।
‘साना-साना हाथ जोड़ि’ पाठ ‘मधु कांकरिया’ द्वारा लिखा हुआ एक यात्रा-वृतांत है, जिसमें उन्होंने सिक्किम राज्य की राजधानी गंगतोक और उसके आसपास के हिमालय क्षेत्र के भ्रमण का वर्णन किया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
साना-साना हाथ जोडि पाठ में प्रकृति की जल-संचय व्यवस्था का उल्लेख है। वह क्या है? वर्तमान जल-संकट से उबरने के लिए हम क्या-क्या प्रयास कर सकते है?
https://brainly.in/question/31398047
.............................................................................................................................................
'मेरे पाँव झनझन करने लगे थे, पर मन वृंदावन हो रहा था।'-इस पंक्ति में निहित लेखिका
की मनोभावना को 'साना-साना हाथ जोड़ि..' पाठ के आधार पर अपने शब्दों में लिखिए|
https://brainly.in/question/25789218
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○