Hindi, asked by musku63, 3 months ago


जितेन ने सैलानियों से गुरु नानक देव जी से संबंधित किस घटना का वर्णन किया?​

Answers

Answered by jnvritika2509
5

Answer:

जितेन को वहाँ के इतिहास और भौगोलिक स्थिति का पूरा ज्ञान था। वह उन्हें रास्ते भर तरह तरह की जानकारियों देता रहा था। एक यान पर उसने बताया कि यहाँ पर एक पत्थर पर गुरु नानक देव जी के पैरों के निशान हैं। जब गुरु नानक जी यहाँ आए थे उस समय उनकी थाली से कुछ चावल छिटक कर बाहर गिर गए थे। जहाँ-जहाँ चावल छिटके थे वहाँ-वहा चावलों की खेती होने लगी थी।

Answered by muskanranga7
0

Explanation:

जितेन आरके ने लौटती यात्रा में एक स्थान पर लेखिका को एक पत्र के विषय में बताया कि इस पत्थर पर गुरु नानक के फुटप्रिंट है ऐसा कहा जाता है कि हम गुरु नानक की थाली में थोड़े से चावल छिटक कर बाहर गिर गए थे जिस जगह चावल छिटक कर बाहर गिरे गए थे वहां चावल की खेती होती है

Similar questions