Sociology, asked by patelnandan222, 8 months ago

जाति और वर्ग के बदलते रूप और उसके भारतीय राजनीति के साथ सम्बन्ध की आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिये |​

Answers

Answered by sachinarana851
0

use net i think its helping you

Answered by dackpower
0

जाति और वर्ग के बदलते रूप और उसके भारतीय राजनीति के साथ सम्बन्ध

Explanation:

(i) कुछ स्थितियों में, राजनीति में जातिगत मतभेदों की अभिव्यक्ति से कई वंचित समुदाय को सत्ता में अपना हिस्सा मांगने की जगह मिलती है।

(ii) इस अर्थ में, जाति की राजनीति ने दलितों और ओबीसी जातियों के लोगों को निर्णय लेने के लिए बेहतर पहुँच प्राप्त करने में मदद की है।

(iii) कई राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संगठन विशेष जातियों के खिलाफ भेदभाव की समाप्ति के लिए और अधिक गरिमा और भूमि, संसाधनों और अवसरों तक पहुंच के लिए आंदोलन की मांग कर रहे हैं।

नकारात्मक:

(i) यह सामाजिक समरसता को बाधित करता है।

(ii) यह गरीबी, भ्रष्टाचार आदि जैसे अन्य दबाव के मुद्दों से ध्यान हटा सकता है।

Learn More

जाति पंचायत क्या था?​

https://brainly.in/question/14368338

Similar questions