Social Sciences, asked by gphpatel, 3 months ago

जाति प्रथा के प्रमुख दोषों का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
12

Question:

जाति प्रथा के प्रमुख दोषों का वर्णन कीजिए।

ANSWER:

  • जाति प्रथा समाज को ऊंच-नीच वर्गों में बांट देता है ।
  • इससे आपसी भाईचारा खत्म होता है।
  • समाज में भेदभाव आ जाता है तथा लोगों में दूरियां बढ़ जाती है ।
  • और इसके कारण कभी कभी सामाजिक तनाव भी बढ़ने लगते हैं।
  • जाति-प्रथा ने भारतीय समाज को विभिन्न वर्गों में विभाजित कर देता है |
  • इसका देश सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ाता है।
  • जातिगत भावना की कट्टरता ने लोगों को संकीर्ण विचारों का बना डालदेता है|
  • आपस का प्रेम समाप्त होता है |
  • विदेशी हमलावरों के सामने हैं खतरा रहता है |
  • इसका फल बुरा होता है |

 \huge\bf{\underline{\green{hope \: it\: helps}}}

Similar questions