Hindi, asked by Sundamikel705, 11 months ago

• जात्र्याभाई ने क्या सोचकर मुंबई जाने की ठानी? क्या उन्हें मुंबई वैसा ही मिला?
• जात्र्याभाई के बच्चे मुंबई में किस तरह के स्कूल में जाते होंगे?

Answers

Answered by shishir303
0

जात्र्याभाई ने क्या सोचकर मुंबई जाने की ठानी? क्या उन्हें मुंबई वैसा ही मिला?

▬ जात्र्याभाई ने ये सोचकर मुंबई जाने की सोची कि जब किसी जगह बिन बुलाये मेहमान की तरह ही जाना है तो क्यों न ऐसी जगह जाया जाये कि जहाँ उनके सपने पूरे हो सकें।

जात्र्याभाई को मुंबई वैसा नही मिला जैसा उन्होंने सोचा था।

जात्र्याभाई के बच्चे मुंबई में किस तरह के स्कूल में जाते होंगे?

▬ जात्र्याभाई के बच्चे मुंबई में नगर-निगम के किसी स्कूल में जाते होंगे। क्योंकि जात्र्याभाई की आर्थिक स्थिति  ऐसी नही थी कि वो अपने बच्चों को किसी अच्छे स्कूल में पढ़ा सकें।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“जायें तो जायें कहाँ”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 18)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• जहाँ बाँध बनता है, वहाँ के लोगों को क्या-क्या परेशानियाँ होती होंगी?  

• खेड़ी गाँव और जात्र्या के सपनों के नए गाँव के चित्र अपनी कॉपी में बनाओ। अपने साथी का चित्र भी देखो। उनमें अंतर ढूँढ़ो।  

https://brainly.in/question/16031401  

• क्या सिंदूरी गाँव जात्र्या के सपनों के गाँव जैसा था?

• 'सिंदूरी' और 'अपने सपनों के गाँव' में उसे क्या अंतर मिला?

• क्या तुम कभी किसी के घर 'बिन-बुलाए मेहमान' थे? कैसा लगा?

• जब तुम्हारे यहाँ कुछ दिन मेहमान रहने आते हैं, तब तुम्हारे परिवार वाले क्या-क्या करते हैं?

https://brainly.in/question/16031406

Similar questions