• जात्र्याभाई ने क्या सोचकर मुंबई जाने की ठानी? क्या उन्हें मुंबई वैसा ही मिला?
• जात्र्याभाई के बच्चे मुंबई में किस तरह के स्कूल में जाते होंगे?
Answers
◉ जात्र्याभाई ने क्या सोचकर मुंबई जाने की ठानी? क्या उन्हें मुंबई वैसा ही मिला?
▬ जात्र्याभाई ने ये सोचकर मुंबई जाने की सोची कि जब किसी जगह बिन बुलाये मेहमान की तरह ही जाना है तो क्यों न ऐसी जगह जाया जाये कि जहाँ उनके सपने पूरे हो सकें।
जात्र्याभाई को मुंबई वैसा नही मिला जैसा उन्होंने सोचा था।
◉ जात्र्याभाई के बच्चे मुंबई में किस तरह के स्कूल में जाते होंगे?
▬ जात्र्याभाई के बच्चे मुंबई में नगर-निगम के किसी स्कूल में जाते होंगे। क्योंकि जात्र्याभाई की आर्थिक स्थिति ऐसी नही थी कि वो अपने बच्चों को किसी अच्छे स्कूल में पढ़ा सकें।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“जायें तो जायें कहाँ”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 18)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• जहाँ बाँध बनता है, वहाँ के लोगों को क्या-क्या परेशानियाँ होती होंगी?
• खेड़ी गाँव और जात्र्या के सपनों के नए गाँव के चित्र अपनी कॉपी में बनाओ। अपने साथी का चित्र भी देखो। उनमें अंतर ढूँढ़ो।
https://brainly.in/question/16031401
• क्या सिंदूरी गाँव जात्र्या के सपनों के गाँव जैसा था?
• 'सिंदूरी' और 'अपने सपनों के गाँव' में उसे क्या अंतर मिला?
• क्या तुम कभी किसी के घर 'बिन-बुलाए मेहमान' थे? कैसा लगा?
• जब तुम्हारे यहाँ कुछ दिन मेहमान रहने आते हैं, तब तुम्हारे परिवार वाले क्या-क्या करते हैं?
https://brainly.in/question/16031406