जाति शब्द के सभी मानवीय वर्तमान कालिक अर्थों को एकत्र कीजिए। क्या आप अपने शिक्षक से उच्च कोटि के पौधों तथा प्राणियों तथा बैक्टीरिया की स्पीशीज का अर्थ जानने के लिए चर्चा कर सकते हैं?
Answers
Answered by
30
चर्चा में प्राप्त बिंदु निम्नलिखित है -
1.जाति ऐसे जीवो की जनसँख्या है, जो आंतरिक संरचना, आकारिकी, कार्यकी व कोशिका संरचना के आधार पर समानता दर्शाते है ।
2.जाति वर्गीकरण की आधारिया इकाई है, जिसमें सामान आनुवंशिक गुण के जीव रखे जाते है ।
3.एक ही जाति के जीव आपस में जनन करके संतति उत्पन करते है परन्तु अन्य जातियों से जनन में पृथकता दर्शाते है ।
कथन सत्यता का प्रमाण -
उच्च पादपों व जन्तुओ में लैंगिक जनन होता है, अतः जाति निर्धारण हेतु जनन पृथकता का उपयोग करते है। (कथन 3 सत्य है।)
जीवाणुओं में जनन पृथकता न होने से आकारिकी द्वारा जाति निर्धारण होता है।
(अतः कथन 1 सत्य है।)
Similar questions
Biology,
7 months ago
India Languages,
7 months ago
Math,
1 year ago
English,
1 year ago
Geography,
1 year ago