Hindi, asked by avadh55, 6 months ago

जितेंद्र नार्गे के अनुसार खेदुम किसे कहते हैं । (एक वाक्य में उत्तर दीजिए)

Answers

Answered by vikasbarman272
0

जितेंद्र नार्गे के अनुसार देवी देवताओं के निवास स्थान को खेदुम कहते हैं ।

  • यह प्रश्न साना साना हाथ जोड़ि पाठ से लिया गया है । एक पाठ की लेखिका मधु कांकरिया है l
  • पाठ में जितेंद्र नार्गे ने एक कुशल मार्गदर्शक की भूमिका निभाई है। एक कुशल गाइड को भ्रमण स्थल की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • पाठ में जितेंद्र ने सिक्किम की भौगोलिक सुंदरता का वर्णन किया है l जितेंद्र नार्गे ने लेखिका को सिक्किम की प्रकृति, उसकी भौगोलिक स्थिति और जीवन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। जितेन ने बताया कि पहाड़ी इलाका होने के कारण वहां की सड़कें दुर्गम थीं। वहां बच्चों का जीवन बिल्कुल भी आरामदायक नहीं था। स्कूल से आने के बाद बच्चे लकड़ी लाने और मवेशी चराने में अपने परिवार की मदद करते थे।

For more questions

https://brainly.in/question/1015576

https://brainly.in/question/1940662

#SPJ1

Similar questions
Math, 3 months ago