जेट धाराएं किसे कहते हैं ?
Answers
Answer:
PLZ MARK AS BRAINLIEST !
Explanation:
जेट धाराएँ वायुमंडल में तेजी से घूमने और बहने वाली वायु की धाराएँ होती हैं। यह क्षोभमंडल के ऊपरी सतह पर बहुत ही तेज गति से चलने वाली वायु प्रणाली है। यह धाराएँ पश्चिम से पूर्व की ओर बहती हैं, और वायुमंडल में 8 से 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर होती है। जेट धाराएँ धरती पर एक आवरण के रूप में कार्य करती हैं, जो निचले वातावरण के मौसम को प्रभावित करती हैं।
Explanation:
जेट स्ट्रीम या जेटधाराएँ ऊपरी वायुमंडल में और विशेषकर समतापमंडल में तेज़ गति से प्रवाहित/बहने वाली हवाएँ हैं. इनके प्रवाह की दिशा जलधाराओं की तरह ही निश्चित होती है, इसलिए इसे जेट स्ट्रीम का नाम दिया गया है.
जेट स्ट्रीम धरातल से ऊपर यानी 6 से 14 km की ऊँचाई पर लहरदार रूप में चलने वाली एक वायुधारा है. इस वायुधारा का सम्बन्ध धरातल में चलने वाली पवनों के साथ भी जोड़ा गया है.