जेट धाराएँ क्या हैं तथा वे किस प्रकार भारत की जलवायु को प्रभावित करती हैं?
Answers
Answered by
4
Answer:
ये भारत की जलवायु को निम्न तरीके से प्रभावित करते हैं-
ये धाराएँ भारत के उत्तर और पश्चिमी भाग में पश्चिमी प्रवाह को लाने में सहायक होती हैं।
ये धाराएँ भारत के उत्तर और पश्चिमी हिस्से में शीतकालीन वर्षा लाने में सहायक होती है,जो कि रबी की फसल के लिए आवश्यक है।
इन धाराओं के प्रभाव से जुलाई माह से सितंबर तक भारत में मूसलाधार बारिस होती है।। यह जेट हवाओं के कारण ही संभव होता है ।-
Explanation:
जेट स्ट्रीम या जेटधाराएँ ऊपरी वायुमंडल में और विशेषकर समतापमंडल में तेज़ गति से प्रवाहित/बहने वाली हवाएँ हैं. इनके प्रवाह की दिशा जलधाराओं की तरह ही निश्चित होती है, इसलिए इसे जेट स्ट्रीम का नाम दिया गया|
Similar questions