Geography, asked by venikasahuvenika, 2 months ago

जूट उत्पादन में भारत का प्रथम स्थान है इस कथन की पुष्टि कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ जूट उत्पादन में भारत का प्रथम स्थान है इस कथन की पुष्टि कीजिए​ ?

✎...   जूट उद्योग में भारत का विश्व में पहला स्थान है। भारत में विश्व के लगभग 50% जूट के सामानों का निर्माण किया जाता है। भारत में जूट उत्पादन के क्षेत्र में पश्चिमी बंगाल पहले स्थान पर है, उसके बाद बिहार का नंबर आता है। भारत में जूट उद्योग के अधिकतर कारखाने पश्चिमी बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में स्थापित हैं।  

जूट एक रेशेदार फसल होती है, जिससे रस्सी, बोरी, तिरपाल, तंबू, कागज, थैले, कपड़े आदि जैसे उपयोगी वस्तुएं बनती हैं।  

जूट को ‘सोने वाला रेशा’ भी कहा जाता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions