Hindi, asked by ANANDIMONDAL, 1 month ago

जातिवाचक संज्ञा
भाववाचकन
3. सर्वनाम किसे कहते हैं? चार उदाहरण लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
21

\large\underline\mathrm\green{सर्वनाम}\mathrm \orange{(Pronoun)}

जिन शब्दों का इस्तेमाल संज्ञा शब्द के स्थान पर प्रयुक्त होता है। उन शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। या संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे कि मैं , हम , तुम , तू , वह , यह आदि।सरल शब्दों में- सर्व (सब) नामों (संज्ञाओं) के बदले जो शब्द आते है, उन्हें 'सर्वनाम' कहते हैं।

सर्वनाम के छ: भेद होते है-

(1) पुरुषवाचक सर्वनाम

(2) निजवाचक सर्वनाम

(3) निश्चयवाचक सर्वनाम

(4) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(5) संबंधवाचक सर्वनाम

(6) प्रश्नवाचक सर्वनाम

______________________

जातिवाचक संज्ञा ⇒ जिन संज्ञाओं से एक जाति के अन्तर्गत आनेवाले सभी व्यक्तियों, वस्तुओं, स्थानों के नामों का बोध होता है, जातिवाचक संज्ञाएँ कहलाती हैं। 

भाववाचकन संज्ञा ⇒ जिन संज्ञाओं से पदार्थों या व्यक्तियों के धर्म, गुण, दोष, आकार, अवस्था, व्यापार या चेष्टा आदि भाव जाने जाएँ, वे भाववाचक संज्ञाएँ होती हैं। भाववाचक संज्ञाएँ अनुभवजन्य होती हैं, ये अस्पर्शी होती हैं।

Answered by itztalentedprincess
5

सर्वनाम:

  • जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं, उन्हें सर्वनाम कहते हैं I

सर्वनाम के भेद:

  • 1. पुरुषवाचक सर्वनाम

  • 2. निश्चयवाचक सर्वनाम

  • 3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

  • 4. संबंधवाचक सर्वनाम

  • 5. प्रश्नवाचक सर्वनाम

  • 6. निजवाचक सर्वनाम

1. पुरुषवाचक सर्वनाम:

  • बोलने वाला अपने लिए, सुनने वाले के लिए तथा किसी अन्य व्यक्ति के लिए जिन सर्वनाम का प्रयोग करें, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं I

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन प्रकार है:

  • उत्तम पुरुष (मैं, हम)

  • मध्यम पुरुष तु, तुम, आप)

  • अन्य पुरुष (वह, वे, यह )

उत्तम पुरुष:

  • जिन सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अपने लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुष कहते हैं I

मध्यम पुरुष:

  • जिन सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला सुनने वाले के लिए करता है? उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं I

अन्य पुरुष:

  • जेल सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अन्य व्यक्तियों के लिए करता है उन्हेंअन्य पुरुष कहते हैं I

2. निश्चयवाचक सर्वनाम:

  • जिन सर्वनाम से निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध हो, उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं I

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम:

  • जिन सर्वनाम किसी निश्चित वस्तु या प्राणी के बदले प्रयुक्त ना होकर और निश्चित व्यक्ति या वस्तु के लिए प्रयुक्त किया जाए, वह अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाता है I

4. संबंधवाचक सर्वनाम:

  • जो सर्वनाम शब्द से वाक्य में किसी दूसरे सर्वनाम शब्द से संबंध बनाता है, वह संबंध सर्वनाम के लाता है I

5. प्रश्नवाचक सर्वनाम:

  • जो सर्वनाम पद प्रश्नवाचक शब्द के रूप में किसी संज्ञा शब्द के बदले प्रयोग में लाया गया हो, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं I

6. निजवाचक सर्वनाम:

  • जो सर्वनाम 'निज' या अपने आप के लिए प्रयुक्त हो, उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं I

_________________________________________

Similar questions