Geography, asked by ramvilash0135, 4 days ago

जातीय पंचायत की उत्पति क्यों हुई​

Answers

Answered by SAGARTHELEGEND
3

 \huge \sf{\green{\fbox{\red{\fbox{\green{\fbox{\red{ANSWER}}}}}}}}

इसका कारण यह है कि सभी वर्णों के लोग कृषि से पहले आखेट और वनकंदों, फलों आदि पर निर्भर करने वाले वनचरों से ही निकले हैं. कुछ दशक पहले तक जब आर्यों के आक्रमण की कहानियों को इतिहास का सच माना जाता था इस समस्या को समझने में नामी इतिहासकार भी चक्कर में पड़ जाते थे.

#SAGARTHELEGEND

Answered by tanushreeb1977
0

Answer:

mark the brainiest if you like the answer

Explanation:

भारतीय समाज जातीय सामाजिक इकाइयों आदिवासी समाज वास्तव में एक ऐसा समाज है, जिसने अपनी परम्पराएं, संस्कार और रीति-रिवाज संरक्षित रखे है। यह बात सही है कि अपने जल, जंगल-जमीन में सिमटा यह समाज शैक्षिक आर्थिक रूप से पिछड़ा होने के कारण राष्ट्र की विकास यात्रा के लाभों से वंचित है। डॉ. रमणिका गुप्ता आदिवासियों के विषय में अपना अभिमत व्यक्त करते हुए लिखती हैं, ”यह सही है कि आदिवासी साहित्य अक्षर से वंचित रहा, इसलिए वह उसकी कल्पना और यथार्थ को लिखित रूप से न साहित्य में दर्ज कर पाया और न ही इतिहास में। लोकगीतों, किंवदन्तियों, लोककथाओं तथा मिथकों के माध्यम से उसकी गहरी पैठ है।“

Similar questions