Hindi, asked by kumarrnishu302, 1 month ago

जादूगर की आत्मकथा। 100 शब्द में​

Answers

Answered by vanshitachauhan64789
2

एक जादूगर को सड़क किनारे या बाजार के अधिक भीड़भाड़ वाले स्थलों पर देखा जा सकता हैं. ये मेले के आयोजनों का लाभ भी उठाते हैं | पायजामा ढीला कुर्ता और एक चद्दर इनकी वेशभूषा को दर्शाते हैं | अमूमन जादूगर के खेल के अधिक शौकीन बच्चें होते हैं स्कूलों के पास यह अपनी प्रदर्शनी लगाकर तरह तरह के जादू दिखाता हैं | एक जादूगर अपनी जादू की छड़ी के माध्यम से कबूतर , तोता , सांप , बिच्छू एवं ताश के माध्यम से जादू दिखाता है । एक जादूगर लोगों को उनके पसंद का जादू दिखा कर हंसाता है । जादूगर हमारी ही तरह एक आम इंसान होता है । जादूगर जब सर्कस में या किसी चौराहे पर जादू दिखाता है तब वह जादूगर रंग बिरंगे कपड़े पहनता है ।

hope this hepls you

Similar questions