Hindi, asked by gita10, 1 day ago

जादुई चक्की की कहानी लेखन।​

Answers

Answered by kkumaravi07
0

Answer:

एक गाँव में दो भाई रहते थे – लल्लन और सुखवन. बड़ा भाई लल्लन लालची और दुष्ट था. छोटा भाई सुखवन सीधा और भोला था. पिता की मृत्यु के बाद लल्लन ने सारी पैतृक संपत्ति पर कब्ज़ा कर लिया. उसने सुखवन को फूटी कौड़ी नहीं दी और घर से भी निकाल दिया.

पिता की संपत्ति पाकर लल्लन ऐशो-आराम का जीवन व्यतीत करने लगा. लेकिन सुखवन और उसका परिवार गरीबी के दिन गुजार रहा था. छोटा-मोटा काम करके वह दो वक़्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से जुटा पाता था. अपनी गरीबी के कारण सुखवन हमेशा चिंता में डूबा रहता था.

दीवाली का त्यौहार आया. लल्लन का पूरा घर रौशनी से नहा उठा. परिवार से सब लोगों ने नए कपड़े पहने. घर में एक से बढ़कर पकवान और मिठाइयाँ बनाई गई. उनके घर बड़े ही धूमधाम से दीवाली मनाई जा रही थी.

उधर सुखवन के घर दीवाली के दिन भी अंधेरा था. उसके बच्चे भूख से तड़प रहे थे. लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. बच्चों का हाल देख पत्नि ने उसे मदद मांगने बड़े भाई लल्लन के पास भेजा.

Answered by ImpressAgreeable4985
0

Answer:

n Hindi

जादुई चक्की की कहानी लेखन।​

n English

Story writing of the magic mill.​

Similar questions