जादुई नगर में एक चित्रकार रहता था, जो अपनी चित्रकारी के द्वारा नगर में रहने वाले लोगों के लिए उनकी इच्छानुसार सामान बना कर देता था | वह जो भी चित्र बनता वह सजीव बनकर सामने प्रकट हो जाता | एक दिन नगर में.........
कहानी पूरी कीजिये
Answers
कहानी
जादुई नगर में एक चित्रकार रहता था, जो अपनी चित्रकारी के द्वारा नगर में रहने वाले लोगों के लिए उनकी इच्छानुसार सामान बना कर देता था | वह जो भी चित्र बनाता वह संजीव बनकर सामने प्रकट हो जाता | एक दिन नगर में तूफान आया । सब कुछ तहस नहस हो गया । सब लोग बहुत परेशान थे । न खाने ले लिए अनाज न रहने के लिए घर । सब लोगों ने मिलकर उस चित्रकार से उनकी समस्या का हल ढूंढने के लिए कहा । वह चित्रकार चिंता में फस गया कि अब क्या करे। एक मंच पर अपने जादू का प्रदर्शन करना व असली जिंदगी में किसी समस्या का हल ढूंढना विभिन्न कार्य हैं । इस समस्या का हल उसके पास तो नहीं था परंतु बहुत सोचने बाद उसे उस युक्ति सूझी । लोगों के सहायता मांगने पर उसने लोगों को कहा कि इस तूफान में मेरी जादुई कलम गुम हो गई है । पहले कोई मेरी कलम वापिस ले आओ फिर मैं सारी समस्याओं को ठीक कर दूंगा । सब लोग खुश हो गए व कलम ढूँढने में लग गए । पर किसी को कलम नहीं मिली । अंत में सब अपने घर लौट गए और अपनी अपनी समस्याओं को खुद ही दूर करने लगे। जैसे तैसे सब कुछ सामान्य हो गया । जब सब लोगों कि सारी जरूरतें पूरी हो चुकी थी तब चित्रकार ने भी अपनी कलम के मिलने का ऐलान कर दिया। परंतु वह उनके किसी काम कि नहीं थी।