Hindi, asked by sarika3380, 7 months ago

जादुई नगर में एक चित्रकार रहता था, जो अपनी चित्रकारी के द्वारा नगर में रहने वाले लोगों के लिए उनकी इच्छानुसार सामान बना कर देता था | वह जो भी चित्र बनता वह सजीव बनकर सामने प्रकट हो जाता | एक दिन नगर में.........
कहानी पूरी कीजिये

Answers

Answered by bhatiamona
2

कहानी

जादुई नगर में एक चित्रकार रहता था, जो अपनी चित्रकारी के द्वारा नगर में रहने वाले लोगों के लिए उनकी इच्छानुसार सामान बना कर देता था | वह जो भी चित्र बनाता वह संजीव बनकर सामने प्रकट हो जाता | एक दिन नगर में तूफान आया । सब कुछ तहस नहस हो गया । सब लोग बहुत परेशान थे । न खाने ले लिए अनाज न रहने के लिए घर । सब लोगों ने मिलकर उस चित्रकार से उनकी समस्या का हल ढूंढने के लिए कहा । वह चित्रकार चिंता में फस गया कि अब क्या करे।  एक मंच पर अपने जादू का प्रदर्शन करना व असली जिंदगी में किसी समस्या का हल ढूंढना विभिन्न कार्य हैं । इस समस्या का हल उसके पास तो नहीं था परंतु बहुत सोचने बाद उसे उस युक्ति सूझी । लोगों के सहायता मांगने पर उसने लोगों को कहा कि इस तूफान में मेरी जादुई कलम गुम हो गई है । पहले कोई मेरी कलम वापिस ले आओ फिर मैं सारी समस्याओं को ठीक कर दूंगा । सब लोग खुश हो गए व कलम ढूँढने में लग गए । पर किसी को कलम नहीं मिली । अंत में सब अपने घर लौट गए  और अपनी अपनी समस्याओं को खुद ही दूर करने लगे। जैसे तैसे सब कुछ सामान्य हो गया । जब सब लोगों कि सारी जरूरतें पूरी हो चुकी थी तब चित्रकार ने भी अपनी कलम के मिलने का ऐलान कर दिया।  परंतु वह उनके किसी काम कि नहीं थी।

Similar questions