Hindi, asked by pillayprachi, 3 months ago

जादु के खेल पर निबंध लेखन

Answers

Answered by TheCommander
1

जादू के खेल

_______________________

जादू का खेल एक तरह का ब्रम्ह या आँखों का छलावा हैं जिसे हमने कभी भी नहीं देखा और उस चलावे को देखकर हमारा मन अत्याधिक प्रसन्न हो जाता है। जादू का खेल केवल जादूगर के हाथ की सफाई है जो हम कतह भी नहीं सोच सकते की इस दुनिया में ऐसा भी हो सकता हैं। जादू करना हर किसी के बस की बात नहीं है, वह एक तरह का कला है जो कलाकार हमें दिखाता है और हमारे मन को बहुत प्रसन्न कर देता हैं।

जादू बहुत तरह के होते है -कोई जादू में आदमी को गायब करते हुए दिखाता है तो किसी को हवा में उड़ते हुए दिखाता है ओर किसी को बिना काटे उसके शरीर को अलग कर देता है। पर इसके पीछे भी कुछ राज छुपी हुई होती है जो सिर्फ जादूगर ही जानता है। अगर उन जादू के तकनीक को अगर हम भी जान ले तो वह जादू हम भी कर सकते है। जादू का खेल मेले में खूब लगते है ओर जादूगर अपने इस जादू को दिखाकर लोगों के मन को खुश कर देते है, कई लोग तो आश्चर्यचकित हो उस खेल को ध्यान से देखते है। जादू का खेल बेहत ही अनोखा एवं आँखों को धोका है।

_______________________

Similar questions