Hindi, asked by divithswarup5597, 1 year ago

जिद करते हुए बच्चे को खिलौने के लिए माँ से संवाद

Answers

Answered by vinisaggu
12
Agar tumay theak laga toh kar layna
Attachments:
Answered by Priatouri
12

जिद करते हुए बच्चे को खिलौने के लिए माँ से संवाद

Explanation:

बच्चा: माँ मुझे ये रिमोट से चलने वाली कार चाहिए|

माँ: नहीं बेटा! तुम यह गेंद या चिड़िया-बल्ला ले लो।

बच्चा: नहीं माँ मुझे यह रिमोट से चलने वाली कार ही चाहिए।

माँ: बेटा अभी तुम्हें रिमोट चलाना नहीं आता है तो तुम यह कार कैसे चलाओगे???

बच्चा: माँ मैं सीख लूंगा लेकिन मुझे यही कार चाहिए।

माँ: बेटा आप इतनी ज़िद्द करते हो यह अच्छी बात नहीं है।

बच्चा: माँ मैं बस इसी बार जिद कर रहा हूं मैं आपसे वादा करता हूँ मैं आगे कभी भी किसी खिलौने के लिए आपसे जिद नहीं करूंगा।

माँ: ठीक है इस बार दिलाई देती हूँ लेकिन आगे से ऐसा नहीं चलेगा।

बच्चा: ठीक है माँ धन्यवाद।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions