Hindi, asked by dnyaneshwarifargade, 5 months ago

जिंदगी की बड़ी जरूरत है हार अपने विचार लिखिए ​

Answers

Answered by hlizang
14

Answer:

जिंदगी की बड़ी जरुरत हार हैं क्युकी हम अपने हार से ही आगें बरकर जितना सेकते हैं। बिना हर के हमें उसकी आसली किंमत नहीं जान पायेंगे।

Answered by crkavya123
1

Answer:

जिंदगी में हार बहुत जरूरी है क्योंकी जबतक व्यक्ति हारेगा नहीं तब तक वो सफल होने के लिए कड़ी मेहनत नहीं करेगा और ना ही सफल होगा।

हार ही इंसान के अंदर जितने का जूनून पैदा करती है और ये  जूनून ही व्यक्ति को सफल बनाता है और फिर व्यक्ति सफलता की सीढ़ी चढ़ जाता है।

Explanation:

जीवन में कई कठिन दौर और उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन आप उन्हें कैसे संभालते हैं यह मायने रखता है। जीवन की चुनौतियों से पार पाने के लिए आप अपने व्यक्तिगत अनुभवों से प्रेरणा ले सकते हैं।

यह मायने रखता है कि आप कठिनाइयों से कैसे निपटते हैं और आप कैसे ठीक होते हैं। संघर्ष तब होता है जब हम प्रकृति के नियमों के खिलाफ लड़ते हैं। यह विरोध और प्रतिरोध हमारे कार्यों का परिणाम है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद, लोग कभी-कभी प्रयास करते हैं और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखते हैं। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपनी कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं। हालांकि बाहर से हर किसी की चुनौतियां अलग होती हैं, लेकिन वे सभी के जीवन में मौजूद होती हैं।

“जीत के सौ बाप होते हैं और हार अनाथ होती है। "महिलाएं कभी भी इतनी मजबूत नहीं होती जितनी उनकी हार के बाद होती हैं।" "कभी नहीं रुकें सिर्फ इसलिए कि आप हारे हुए महसूस करते हैं।

अधिक जानकारी प्राप्त करें

1.brainly.in/question/8292025

2.brainly.in/question/14549092

#SPJ2

Similar questions