Hindi, asked by KarenArora, 1 day ago

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा पर लघु कथा​

Answers

Answered by najmulhasan1966
0

Answer:

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा पर लघु कथा

Explanation:

please mark as brainilest

Answered by sudhishkumar1983
0

Answer:

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा वर्ष 2011 में रिलीज हुई एक रोड ट्रिप पर बेस्ड फिल्म है, जिसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में फरहान अख्तर,अभय देओल, कैटरीना कैफ, कल्कि कोच्लिन,ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में नजर आये। फिल्म की शूटिंग भारत समेत स्पेन, इजिप्ट, यूके में हुई। फिल्म सिनेमाघरों में 15 जुलाई 2011 को रिलीज हुई।

कहानी

फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के बीच की है। इमरान, अर्जुन, कबीर। तीनों स्कूल के दोस्त हैं। तीनों एक दूसरे से संपर्क में हैं। लेकिन मिलते नहीं। लेकिन उन्होंने स्कूल में एक रुल बनाया था कि वे एक टि्रप पर जायेंगे। और रूल कोई नहीं तोड़ेगा। कबीर परिवार के दबाव में नताशा से सगाई कर चुका है। फिर भी वह अपने दोस्तों के साथ टि्रप पर जाता है। इमरान लेखक है। और अपने वास्तविक पिता की तलाश में है। अर्जुन करियर व शोहरत की चाहत में सबकुछ गंवा चुका एक निराश व्यक्ति। तीनों टि्रप के लिए स्पेन चुनते हैं। वहां उन्हें लैला मिलती है। लैला से मिलने के बाद अर्जुन जिंदगी में अपने हर डर को भूल जाता है। इमरान को अपने वास्तविक पिता की तलाश है, जो उसे स्पेन में मिलते हैं। इस सफर में वे हर काम करते हैं जिनसे वे डरते हैं। तीनों के मन से डर निकालने के लिए निर्देशक ने तीन अलग अलग एडवेंचर्स टास्क चुने हैं। सी वॉटर में जाना, ऊंचाई में सैर करना और सांड़ के रेस में भाग लेना। सभी रोमांचित लेकिन कठिनाइयों से भरे टास्क होते हैं और वे उन्हें जीते

Similar questions