ज ़िंदगी से प्राप्त अनुभवों को कताबी ज्ञान से अधिक क्यों माना गया है। अपने माता-पपता और बडे भाई-
बहन से उनके अनुभव प्राप्त करें कक बेहतर ढ़िंग से जीने के लिए क्या आवश्यक ह
Answers
Answered by
7
जिन्दगी से प्राप्त अनुभवों को कताबी ज्ञान से अधिक क्यों माना गया है | अपने माता-पिता और बड़े भाई-बहन से उसके अनुभव प्राप्त करें , एक बेहतर ढंग से जीने के लिए क्या आवश्यक है :
जिन्दगी से प्राप्त अनुभवों की किताबी से अधिक माना गया है , क्योंकि जिन्दगी अनुभवों से चलती है | अनुभव जीवन में बहुत कुछ सिखाते है | अनुभवों से मनुष्य बहुत सीखता है | अनुभवों से अच्छाई और बुराई की पहचान होती है |
हमें जीवन में अपने बड़ों से माता-पिता , भाई-बहनों के अनुभवों के जीवन से सीख लेनी चाहिए | उनके जीवन से सीख कर अपने जीवन में अपनाना चाहिए | अनुभव हमें जीवन में निर्णय लेने के लिए सहायता है | हमारे बड़े हमेशा अपने जीवन क अनुभव से हमें सही रास्ता दिखाता है | हमें उनकी बात माननी चाहिए | उनकी दी हुई सीख के अनुसार चलना चाहिए |
Similar questions