Hindi, asked by Shravanikale96k, 1 month ago

जिंदगी शब्द का वचन बदलो? *​

Answers

Answered by aartijaiswal3
2

Jindagi Ka Jindagi hoga

Answered by DeenaMathew
1

जिंदगी शब्द का वचन जिंदगी है |

  • हिंदी व्याकरण के अनुसार, जब किसी वाक्य में प्रयुक्त शब्द से किसी वस्तु, स्थान या व्यक्ति की संख्या का पता चलता है, तब वहां वचन मौजूद होता है।
  • यानि जब किसी वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा शब्दों के एक या एक से अधिक के होने का बोध हो, तब वह प्रक्रिया वचन कहलाती है।

वचन दो प्रकार के होते हैं-

  • जो संज्ञा शब्द किसी एक वस्तु, व्यक्ति, स्थान और जाति का बोध कराते हैं, वह एकवचन कहलाते हैं।
  • जिन संज्ञा शब्दों से किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान और जाति के एक से अधिक होने का पता चलता है, उसे बहुवचन कहते हैं।

वचन बदलने संबंधी नियम

नाली - नालियां

रीती - रीतियों

तितली - तितलियां

बिजली - बिजलियां

माला-मालाएं

गली -गलियां

#SPJ2

Similar questions