जैविक आवर्धन (Biological magnification) क्या है? क्या पारितंत्र के विभिन्न स्तरों पर जैविक आवर्धन का प्रभाव भी भिन्न-भिन्न होगा?
Answers
Answered by
30
HEY DEAR_____❤️❤️❤️❤️❤️
HERE IS YOUR ANSWER:-
=>जैव आवर्धन (बायोलॉजिकल मैग्निफिकेशन)-इसका तात्पर्य है, क्रमिक पोषण स्तर पर अविषाक्त की सांद्रता में वृद्धि का होना| इसका कारण है कि जीव द्वारा संग्रहित अविषालु पदार्थ उपापचयित या उत्सर्जित नहीं हो सकता और इस प्रकार यह अगले उच्चस्तर पोषण स्तर पर पहुँच जाता है| यह पक्षियों में कैल्शियम उपापचय को नुकसान पहुँचाती है, जिसके कारण अंड-कवच पतला हो जाता है और यह समय से पहले फट जाता है जो अंततः पक्षि-समष्टि में कमी का कारण बनती है|
HERE IS YOUR ANSWER:-
=>जैव आवर्धन (बायोलॉजिकल मैग्निफिकेशन)-इसका तात्पर्य है, क्रमिक पोषण स्तर पर अविषाक्त की सांद्रता में वृद्धि का होना| इसका कारण है कि जीव द्वारा संग्रहित अविषालु पदार्थ उपापचयित या उत्सर्जित नहीं हो सकता और इस प्रकार यह अगले उच्चस्तर पोषण स्तर पर पहुँच जाता है| यह पक्षियों में कैल्शियम उपापचय को नुकसान पहुँचाती है, जिसके कारण अंड-कवच पतला हो जाता है और यह समय से पहले फट जाता है जो अंततः पक्षि-समष्टि में कमी का कारण बनती है|
Answered by
26
जैविक आवर्धन : जैविक आवर्धन से तात्पर्य विषैले एवं हानिकारक रसायनों का खाद्य श्रृंखला में प्रवेश होना एवं पोषीय स्तर के साथ बढ़ते जाना है।
______________________________
______________________________
जैविक आवर्धन का प्रभाव पारितंत्र के विभिन्न स्तरों पर होता है , जैसे विषैले एवं हानिकारक रसायन मिट्टी के द्वारा पेड़ पौधों में प्रवेश करते हैं एवं शाकाहारी जीवो द्वारा फलों एवं सब्जियों को खाने पर वे उन के माध्यम से शाकाहारी जीवों में प्रवेश कर जाते हैं। इसके उपरांत जब मांसाहारी जीवो द्वारा शाकाहारी जीवो को खाया जाता है तो वही हानिकारक रसायन मांसाहारी जीवो में भी प्रवेश कर जाते हैं। इस प्रकार जैविक आवर्धन पोषी स्तर के साथ बढ़ता जाता है।
______________________________
______________________________
______________________________
______________________________
जैविक आवर्धन का प्रभाव पारितंत्र के विभिन्न स्तरों पर होता है , जैसे विषैले एवं हानिकारक रसायन मिट्टी के द्वारा पेड़ पौधों में प्रवेश करते हैं एवं शाकाहारी जीवो द्वारा फलों एवं सब्जियों को खाने पर वे उन के माध्यम से शाकाहारी जीवों में प्रवेश कर जाते हैं। इसके उपरांत जब मांसाहारी जीवो द्वारा शाकाहारी जीवो को खाया जाता है तो वही हानिकारक रसायन मांसाहारी जीवो में भी प्रवेश कर जाते हैं। इस प्रकार जैविक आवर्धन पोषी स्तर के साथ बढ़ता जाता है।
______________________________
______________________________
Similar questions