जीविका के लिए काम करने वाले अपने आसपास के वयस्कों के सभी कार्यों की लंबी सूची बनाइए। उन्हें आप किस तरीके से वर्गीकृत कर सकते हैं? अपने चयन को व्याख्या कीजिए।
Answers
उत्तर :
जीविका के लिए काम करने वाले वयस्कों के सभी कार्यों की लंबी निम्न प्रकार से है :
डॉक्टर , अध्यापक, अभियंता ,इलेक्ट्रीशियन, दुकानदार, धोबी ,किसान, बीमा प्रबंधक, सरकारी कर्मचारी, जमींदार, घरेलू नौकर ,फैक्ट्री का मालिक, दूध विक्रेता , दर्जी , विनिर्माण में लगा श्रमिक इत्यादि।
इन कार्यों को निम्नलिखित रूप से वर्गीकृत किया जा सकता है :
प्राथमिक क्षेत्रक : इनमें सब्जी उत्पादक, किसान और जमीदार शामिल होंगे।
द्वितियक क्षेत्रक : इसमें भी विनिर्माण में लगा श्रमिक , फैक्ट्री मालिक शामिल होंगे।
तृतीयक क्षेत्रक : इसमें अध्यापक, डॉक्टर ,अभियंता ,इलेक्ट्रीशियन, दुकानदार, धोबी, दूध विक्रेता, बीमा प्रबंधक, सरकारी कर्मचारी ,घरेलू नौकर ,इत्यादि शामिल होंगे।
संगठित क्षेत्रक : इसमें डॉक्टर, अभियंता इत्यादि शामिल होंगे।
असंगठित क्षेत्रक : इसमें दुकानदार, धोबी, दूध विक्रेता, इलेक्ट्रीशियन, घरेलू नौकर,दर्जी इत्यादि शामिल होंगे।
सरकारी क्षेत्रक : इसमें अध्यापक , डॉक्टर व सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे।
निजी क्षेत्रक : इसमें डॉक्टर, अभियंता ,अध्यापक इत्यादि शामिल होंगे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।