Hindi, asked by adittyagakhar, 6 months ago

जैविक खेती nara lekhan

Answers

Answered by sourabhdas969627
0

Answer:

keya???? keya kaha???

Answered by DuttJoshi
1

भारत में प्राचीन समय में एक कहावत प्रचलित थी । “उत्तम खेती मध्यम वान । अधम चाकरी भीख निदान” यानी सरल शब्दों में कहें तो “सबसे बेहतर काम है खेती करना । फिर व्यापार करना । फिर कहीं नौकरी और अंत में कुछ ना मिले तो भीख मांग कर अपना गुजारा करना “।

लेकिन आज के दौर में तो इसका उल्टा ही है । लोग नौकरी करना ज्यादा पसंद करते हैं । बजाय खेती करने के और जो किसान खेती कर भी रहे हैं तो उन्हें भी खेती छोड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है ।कारण अनाज उत्पादन में लागत ज्यादा और अनाज उत्पादन कम । लेकिन विगत कुछ वर्षों से भारत में खेती की एक नई तकनीक अपनाई जा रही है । जिसे “जैविक खेती” कहा जाता है । इसमें अनाज उत्पादन में लागत कम और अनाज उत्पादन ज्यादा होता है ।

Similar questions